कच्ची घानी नारियल तेल
आज के दिनों में नारियल के तेल को काफी लाभकारी माना जाता है. नारियल के तेल में चर्बीदार एसिड का बेहतरीन मिलाप होता है और नारियल के तेल में बहोत से प्राकृतिक और औषधीय गुण भी होते है.
कच्ची घानी नारियल का तेल से होते हैं यह फायदे:
१. त्वचा संबंधी समस्याओं में फायदेमंद : कच्ची घानी नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इन्फ्लामेट्री तत्व हैं जो त्वचा के कटने, जलने या एलर्जी के दौरान राहत पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं, एक्जिमा, सोरायसिस और डर्माटाइटिस जैसी समस्याओं में भी इसकी मसाज फायदेमंद मानी जाती है।
२. मेकअप निकलने के लिए फायदेमंद : दिन भर मेकअप के कारण त्वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं लेकिन रुई में नारियल तेल लगाकर चेहरे की सफाई इन्हें खोल देती है। प्राकृतिक क्लींजर के तौर पर न इससे आप त्वचा की सफाई कर सकते हैं बल्कि यह त्वचा की नमी भी बरकरार रखता है।
३. एंटी एजिंग के लिए फायदेमंद : नहाने के बाद त्वचा पर कच्ची घानी नारियल तेल की मसाज न केवल त्वचा का ग्लो बढ़ाती है बल्कि एंटी एजिंग के रूप मे भी काम करती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाते हैं और फैटी एसिड त्वचा पर झुर्रियों को दूर रखता है। इसकी मसाज से त्वचा की कसावट बरकरार रहती है।
४. बालो की समस्याओ में फायदेमंद: कच्ची घानी नारियल के तेल में अद्भुत प्राकृतिक शक्तिया होती है, नारियल का तेल आपके बालो की समस्या को भी दूर कर सकता है आप उसे सिर की खाल पर लगा सकते हो. लगाने के बाद ३० मिनटों तक उसे लगा रहने दे और फिर शैम्पू की सहायता से अपने सिर को धो ले. नारियल के तेल की सहायता से आप रोज़ अपने सिर की मालिश कर सकते हो इससे आपको डेड्रफ की परेशानी से भी छुटकारा मिल जायेगा.
५. कच्ची घानी नारियल तेल को सेविंग के लिए अब शेविंग का पैसा बचा सकते है त्वचा के गिला कर उसपर नारियल तेल लगाये और उसपर रेजर चलाये इससे न सिर्फ शेविंग सही तरह से होती हे बल्कि रेजर बर्न और ड्राई स्किन से बचाता है।
६. बाज़ार में बिकनेवाले माउथवोश में मोजूद एल्कोहल या फ्लुराइड जेसे रसायन नुकसान दायक हो सकते है। इसे में आर्युवेद में नारियल तेल के कुल्ले का बहुत महत्व है। मुह में नारियल तेल भर इसके कुल्ले करने से बेक्टीरिया दूर रहेगे
७. नारियल तेल में विटामिन इ का कैप्सूल मिलाकर रात में चहरे पर जुर्रियो वाले हसीसे में लगाये और सुबह पानी से धो ले इससे त्वचा में कसाब आता है और जुरिया कम होती है।
८. नारियल तेल में बने या तले भोजन के सेवन से लम्बे समय तक भूख नहीं लगती है। यह मीडियम सेचुरेटेड एसिड से युक्त हे जो लम्बे समय तक भूख शांत रखने में मददगार है।
९. बच्चो को अधिक देर तक डायपर पहनाने के बाद उनकी त्वचा को रुखा होने से बचने के लिए इससे सुरक्षित सस्ता असरदायक विकल्प भला क्या होगा
१०. बाथरूम में शावर, नल जेसे उपकरणों के साफ करने के लिए कपडे में कच्ची घानी नारियल तेल लगाकर उससे स्क्रब करने से वे चमक उठते है।
११. कच्ची घानी नारियल तेल के इस्तमाल से आप पसीने की बदबू से दिन भर दूर रह सकते है।
घने बाल चाहिए तो लगाये कच्ची घानी नारियल तेल :
आजकल बाल जड़ने की समस्या से हर कोई परेशान हे अगर बालो की समस्या का कुछ उपाय न ठूंठा गया तो आपके बाल धीरे धीरे कम होते चले जायेगे और आप गंजे हो जायेगे है। बल जड़ने की समस्या का समाधान करने के लिए आप कच्ची घानी नारियल तेल का प्रयोग करे यहां पर कुछ उपाय बताये जा रहे है जानिये आप प्रयोग कर के धने,लम्बे और खुबसूरत बाल पा सकते केशे।
१. कच्ची घानी नारियल तेल और शहद - दोनों में ही नमी होती हे जिसे बालो में चमक आती है। २ चमच कच्ची घानी नारियल तेल ले और उसमे १ चमच शहद मिलाये इसे अपने बालो और शारीर की मसाज करे १५-२० मिनी तक लग रहने के बाद शेम्पू से धो ले ।
२. कच्ची घानी नारियल तेल और महेंदी - महेंदी से बाल जड़ना रुक जाते है लेकिन यह बालो को रुखा भी कर देती है अगर आप चाहते है की बाल रूखे न बने तो महेंदी में कच्ची घानी नारियल तेल दल कर लगाये इससे बालो में नमी बन जाएगी ।
३. कच्ची घानी नारियल तेल दही और नीबू - एक कटोरी में अंडा फोडे और उसमें २ चमच दही और कच्ची घानी नारियाल तेल डालिए इसे अपने बालो पर लगाये और २० मिनिट के बाद बाल धो लीजिये इससे बाल मुलायम और शाइनी बनेगे ।
४. कच्ची घानी नारियल तेल और रीठा - थोडा सा कच्ची घानी तेल लीजिये और उसमे ४ चमच रीठा पावडर मिलाये इसे २० मिनिट के लिए अपने बालो में लगा कर छोड़ दीजिये और फिर शेम्पू से धो ले इससे बाल जड़ना बंद हो जायेगे और दोमुहे बालो की समस्या भी ख़तम हो जाएगी ।
५. कच्ची घानी नारियल तेल और नीबू - थोडा सा कच्ची घानी नारियल तेल ले और उसमे कुछ बूंद नीबू की मिलाये इससे हलके हलके सिर की मसाज करे और बाद में शेम्पू से धो ले इससे बालो में नमी रहेगी और नीबू से रुसी की समस्या दूर होगी ।
६. कच्ची घानी नारियल तेल और अंडा - अंडे में १ चमच कच्ची घानी नारियल तेल डाले और इन्हे अपने बालो पर लगाये इसे २०-३५ मिनी के लिए बालो में लगा रहने दे और फिर शेम्पू से धो ले इससे बाल सिल्की होगे और शयनी बनेगे ।
७. आर्युवेद के मुताबित कच्ची घानी नारियाल तेल दक्षिण भारतीय प्रान्त में ज्यादा उपयोग किया जाता हे और गर्मी में पूरा भारत इसे खाने में इस्तमाल कर सकता है।