कच्ची घानी काले तिल का तेल
कच्ची घानी काले तिल का तेल
कच्ची घानी काले तिल का तेल का हमारे खान-पान में बहुत महत्व है। सर्दियों में तो इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। सर्दियों में इसे खाने से शरीर को बहुत ऊर्जा मिलती है। सर्दियों के मौसम में कच्ची घानी काले तिल का तेल की मालिश करने से ठंड से बचाव होता है। तिल और मिश्री का काढ़ा बनाकर खांसी में पीने से जमा हुआ कफ निकल जाता है। इसी तरह से अगर किसी को बिच्छू ने काट लिया हो तो तिल के पत्ते को पीसकर डंक वाले स्थान पर लगाने से जहर उतर जाता है।
कच्ची घानी काले तिल का तेल से होते हैं यह फायदे:
कच्ची घानी काले तिल का तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते हैं जैसे, प्रोटीन, कैल्शियम, बी काम्प्लेक्स और कार्बोहाइट्रेड आदि। प्राचीन समय से खूबसूरती बनाये रखने के लिए तिल का प्रयोग किया जाता रहा है। भारत में तिल दो प्रकार का होता है- सफेद और काला । आइए जानते हैं तिल के औषधीय गुणों के बारे में।